MGCI-SAT (Scholarship cum Admission Test)
- MGCI-SAT के अंतर्गत निम्न दो तरह के टेस्ट आयोजित किये जा रहें है। जिनकी संपूर्ण जानकारी निचे दी गई है
1. Early Bird Scholarship Test For NEET & JEE Aspirants
इस टेस्ट का उद्देश्य वर्ष 2025-26 में NEET एवं JEE की तैयारी करने की इच्छा रखने वाले उन विद्यार्थीयों को Scholarship (upto 100%) उपलब्ध करवाना है जिनके पास योग्यता तो है परंतु आर्थिक समस्याओं के कारण वे अपने सपने को साकार नहीं कर पाते है। इसके अंतर्गत टेस्ट रोजाना सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक पूर्णतः निशुल्क ऑनलाईन आयोजित किये जा रहें है। अर्थात इन टेस्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 1 रु का भी भुगतान नहीं करना है।
Special Instructions:
- सभी प्रश्न के लिए 1 नंबर दिया जायेगा एवं किसी भी प्रकार की कोई माइनस मार्किंग नहीं रहेगी।
- प्रत्येक टेस्ट के लिए 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया है, इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें।
2. Talent Search Reward Test For Board Students
इस टेस्ट का उद्देश्य 10वी, 11वी एवं 12वी कक्षा के विद्यार्थीयों की अपने अपने बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने में उनका सहयोग करना है साथ ही साथ उन्हे भविष्य में NEET एवं JEE जैसी परिक्षाओं के लिए तैयार करना भी है। ये टेस्ट 30 Sep, 2024 से प्रारंभ हो कर 31 March, 2025 तक रविवार को छोड़ कर प्रत्येक दिन पूरे वर्ष आयोजित किये जा रहे है। वर्ष के अंत में श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले विद्यार्थीयों को उनके रिवॉर्ड पॉइंट के आधार पर आकर्षक उपहार प्रदान किये जायेंगे।
जैसे: टेबलेट, मोबाईल, स्मार्ट वॉच इत्यादि।
Special Instructions:
- सभी प्रश्न के लिए 1 नंबर दिया जायेगा एवं किसी भी प्रकार की कोई माइनस मार्किंग नहीं रहेगी।
- प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है, जिसके बाद Automatically submit हो जायेगा इसी लिए समय का विशेष ध्यान रखें।
- प्रत्येक टेस्ट सुबह 6 बजे से प्रारंभ होकर अगले दिन सुबह 6 बजे तक (24 घंटे) पेनल पर उपलब्ध रहेगे।
Note: इस टेस्ट से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने एवं Registration के लिए Apply for test बटन पर क्लिक करें।
Who is eligible to apply?
- Students enrolled in classes 10th, 11th (PCM/PCB), and 12th (PCM/PCB) are eligible to take the quiz.
- The quiz test is open to all students in Hindi and English medium schools.
Marking scheme
For every correct answer, +1 mark will be gained; for an incorrect answer there will be no negative marking and for not answering any question, 0 marks will be awarded.
Curriculum
Every question will come from NCERT for classes 10th, 11th and 12th. (Physics, Chemistry, Biology, Mathematics and Science)
Results
- Student marks: will be made available to students shortly after the test has been completed.
- Overall Ranking: The overall ranking will be released on the next day of testing and the rank will be provided through SMS.
- Result will be also informed by MGCI office telephonically.
Result Criteria
- The results will be determined by the total right questions and the fastest attempt.
- The student with the highest marks and the fastest time to complete the test will be given priority in ranking.
- Final rank will be calculated on the basis of all test with normalization scheme and board result also.